स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय में आज दिनाँक 26 नवम्बर को एन एस एस की ईकाई द्वारा दैनिक गतिविधियों के तहत स्वच्छ भारत अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर, खेल के मैदान में साफ सफाई अभियान किया गया जिसमे एन एस एस के स्वयंसेवको ने कूड़ा निस्तारण , कटीली झाड़ियों , बबूल आदि का निस्तारण कर उन्हें जलाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ अरविंद सिंह चौहान एवम ग्रुप लीडर रविन्द्र सिंह ,भावना धवल , अमन अहमद के साथ छात्र संघ के हनवंत सिंह , भैरव प्रजापति अजयपाल सिंह और सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे।