स्थानीय एस. पी.यू. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साहित्य परिषद के तत्वाधान के अंतर्गत हिंदी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। साहित्य परिषद के प्रभारी डॉ गौतम शर्मा ने बताया कि हिंदी सप्ताह के तहत आज दिनांक 12 सितंबर 2024 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसका शीर्षक “वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा का बढ़ता प्रभाव” रहा। प्राचार्य डॉ हिमांशु मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमें हमारे समृद्ध इतिहास, साहित्य और परंपराओं से जोड़ते हुए हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाती है और हमें विश्व में एक अलग पहचान दिलाती है। साथ ही अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी कार्य करने पर बल दिया। डॉ. ओमप्रकाश ने आजादी से पूर्व एवं पश्चात के हिंदी भाषा के विकास कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रदान किया। हिंदी विभाग के डॉ. अरविंद सिंह चौहान ने हिंदी भाषा के विश्व पटल पर बढ़ते प्रभाव को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन डॉ. चेनाराम द्वारा किया गया जिसके साथ उन्होंने हिंदी के राष्ट्रभाषा और राजभाषा संबंधित अलग-अलग प्रावधानों को बताया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साहपूर्वक ढंग से अपनी भागीदारी दर्ज कराई।