करियर परामर्श समिति के तत्वाधान में काउंसलिंग शिविर का हुआ आयोजन


23rd November, 2022

एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय के करियर परामर्श समिति के तत्वाधान में विद्यार्थियों हेतु काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया, काउंसलिंग शिविर के प्रभारी एवं काउंसलर डॉ ऋषि माथुर ने बताया कि यह काउंसलिंग शिविर कंप्यूटर विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों हेतु आयोजित किया गया था | इसमें विद्यार्थियों को कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में अवगत कराया गया| इस अवसर पर प्राचार्य डॉ गौतम शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अगर करियर में कोई कंफ्यूजन हो तो वह अपने लक्ष्य को नहीं पा सकते हैं, लेकिन अगर छात्र को अच्छे करियर काउंलसर की मदद मिल जाती है तो वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं | अंत में कंप्यूटर विज्ञान के वरिष्ठ संकाय सदस्य मो. यामीन ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर समिति के सदस्य श्रीमती नीलम वैष्णव, मो. शकूर एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे|

Edit