महाविद्यालय में सत्र 2007-08 से विद्यार्थियों को अपने उत्तम कॅरियर बनाने तथा श्रेष्ठ पदस्थापन के लिए परामर्श केन्द्र संचालित किया जा रहा है। इस केन्द्र द्वारा न केवल संकाय और विषय-चयन में उचित परामर्श दिया जाता है बल्कि उन्हें परीक्षा में उत्तम अंक/श्रेणी अर्जित करने हेतु सकारात्मक मार्गदर्शन भी दिया जाता है साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में संभावित रोजगार के अवसरों के बारे में भी उचित व सामयिक जानकारी उपलब्ध करायी जाती है। विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे परामर्शदाता से संपर्क करें तथा सूचना-पट्ट अवश्य देखें।
जो विद्यार्थी अध्ययन के साथ-साथ अंशकालीन रोजगार चाहते हैं तथा स्नातक पश्चात् स्थानीय रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं वे परामर्श केन्द्र पर निर्धारित आवेदन-पत्र भरकर देवें।