ADMISSION IN FIRST / PREVIOUS YEAR

  1. महाविद्यालय कार्यालय खिड़की नं. 1 से निर्धारित शुल्क अदा कर प्रवेश आवेदन-फार्म मय विवरणिका प्राप्त करें।
  2. आवेदन-फार्म भरकर मय निर्धारित दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय कार्यालय खिड़की नं. 2 पर 100/- रुपये जमा कराते हुए रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) करावें तथा रजिस्ट्रेशन की रसीद प्राप्त करें।
  3. सूचना-पट्ट पर प्रवेश-सूची में नाम होने पर निर्धारित शुल्क की प्रथम किश्त जमा कराने हेतु महाविद्यालय कार्यालय खिड़की नं. 2 पर (मूल दस्तावेजों की दो सत्यापित प्रतिलिपि) संपर्क कर बैंक चालान प्राप्त कर लें। (बैंक चालान प्राप्त करते समय अपने स्वयं का नाम, पिता का नाम व कक्षा आदि जाँच लें।)
  4. बैंक चालान पर विद्यार्थी अपने स्वयं के हस्ताक्षर करें तथा बैंक चालान में वर्णित शुल्क की राशि ‘‘सुमेरपुर मर्केन्टाईल अरबन काॅपरेटिव बैंक लिमिटेड, शाखा-फालना’’ (पंकज प्रिन्टर्स के पास, साण्डेराव रोड़, फालना) में नकद जमा कराकर बैंक चालान की दो प्रति प्राप्त कर लें।
  5. बैंक चालान की प्रति विद्यार्थी अपने पास सुरक्षित रखें तथा प्रवेश-फार्म प्रति महाविद्यालय कार्यालय खिड़की नं. 2 पर जमा कराकर महाविद्यालय का रिक्त परिचय-पत्र प्राप्त कर लें। परिचय-पत्र में स्वयं का नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख व कक्षा आदि की शुद्धता जाँच लें।)
  6.  रिक्त परिचय-पत्र में वर्तमान पता, मोबाइल नंबर आदि भरकर अपने हस्ताक्षर कर लें तथा स्वयं का नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाकर महाविद्यालय कार्यालय खिड़की नं. 1 पर जमा करावें। एक सप्ताह के पश्चात् बैंक चालान की विद्यार्थी प्रति दिखाते हुए लेमिनेटेड परिचय-पत्र प्राप्त कर लें।
  7. सूचना-पट्ट पर समय-सारिणी देखते हुए कक्षाओं में निरन्तर बैंठे।
  8. सभी सूचना के लिए समय-समय पर महाविद्यालय की वेबसाइट www.spucollegefalna.com को देखते रहें।