स्थानीय एसीपीई महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इसमें आओं पेड़ लगाए अभियान के तहत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हिमांशु मेहता के द्वारा पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा उत्साह के साथ महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मेहता ने विद्यार्थियों को बताया कि पर्यावरण वर्षा और नीचे जाते भूगर्भीय स्तर के लिये पेड़ों की आवश्यकता है और पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संरक्षण भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पानी से पेड़ नहीं बल्कि पेड़ से पानी होता है और अगर पेड़ नहीं होंगे तो पानी भी नहीं होगा।
महाविद्यालय उपाचार्य डॉ. गौतम शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए पर्यावरण चेतना को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. मंगललाल ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए पौधों को गोद लेने हेतु प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में डॉ. ललित कुमार, डॉ. युधिष्ठिर शर्मा, विनिश अरोड़ा, पुरुषोत्तम भास्कर, दलपत सिंह, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. चेनाराम, डॉ. ऋषि माथुर, माधवी श्रीमाली, मांगीलाल, डॉ. ललित मोहन, दीपक गुमा, अपेक्षिता आंशियां, ओम प्रकाश, तेजाराम, एवं भावेश सहित सभी स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।






