कंप्यूटर विज्ञान संकाय के तत्वावधान में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन

फालना, 08 नवम्बर।

  • एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान संकाय के तत्वावधान में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
  • इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ मधुर गीतों के साथ समां बांधा।
  • महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हिमांशु मेहता ने बताया कि अंताक्षरी अनादि काल में मौजूद थी, जहाँ ऋषि-मुनि भजन के अंतिम अक्षर से शुरू करके लगातार दूसरा भजन गाते थे। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन अवसर है।
  • उप प्राचार्य डॉ. गौतम शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिभागियों के उत्साह को देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है।
  • विभागाध्यक्ष डॉ. युधिष्ठिर शर्मा ने कहा कि पहले विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अंताक्षरी, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता था, लेकिन यह परंपरा अब समाप्ति के कगार पर पहुँच गई है।
  • वरिष्ठ संकाय सदस्य मो. यामीन ने बताया कि 10 टीमों में से प्रथम स्थान टीम ‘एफ’ कृष्ण कुमार, शंकर लाल और जयेश वैष्णव को मिला।
  • द्वितीय स्थान टीम ‘जी’ मैना कुमारी, देसाई अंजली एवं कुशल कुमावत ने प्राप्त किया।
  • तृतीय स्थान टीम ‘डी’ विशाखा सोलंकी, खुशबू परिवार एवं कृतिका ने प्राप्त किया।
  • प्रतियोगिता संयोजक एवं सहायक आचार्य विनीश अरोड़ा ने मुख्य पालक की भूमिका में रहे एवं पी भास्कर ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
  • अंत में प्रतियोगिता के संचालक डॉ. ऋषि माथुर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
  • प्रतियोगिता का तकनीकी संचालन छात्रा भंवर सिंह चौहान द्वारा किया गया।
  • संकाय सदस्य जितेन्द्र सिद्धावत एवं लैब बॉय जयराम ने भी विशेष सहयोग रहा।

Edit