अंताक्षरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय में शनिवार को कंप्यूटर विज्ञान संकाय के तत्वाधान एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हिमांशु मेहता के निर्देशन में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ अपने हुनर को दर्शाया। प्राचार्य डॉ हिमांशु मेहता ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि गीतों से मन शांत एवं प्रफुल्लित रहता है एवं गीत मां सरस्वती की वंदना का एक उचित माध्यम है। कार्यक्रम प्रभारी एवं संयोजक डॉ युधिष्ठिर शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 5 राउंड में 10 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। वरिष्ठ संकाय सदस्य मो. यामीन ने बताया कि प्रथम स्थान टीम ‘E’ भाविका गोस्वामी, रवीना गहलोत एवं जानू कुमारी, द्वितीय स्थान टीम ‘I’ राजपुरोहित वीर प्रताप, शिवा एवं संकेत सोलंकी एवं तृतीय स्थान टीम ‘C’ पंकज सुथार, गौतम सुथार एवं श्रवण सुथार ने प्राप्त किया। अंत में प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विनिश अरोड़ा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता का संपूर्ण संचालन डॉ ऋषि माथुर द्वारा किया गया। निर्णायकों की भूमिका डॉ एकता झा एवं श्रीमती माधवी श्रीमाली द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर अन्य विद्यार्थी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते दिखे।

Edit