देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल द्वारा महाविद्यालय में हुआ प्लेसमेंट एवं सेमिनार का आयोजन

एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय में कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा “HCL Tech Bee” सेमिनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार एचसीएल लिमिटेड के सहयोग से करवाया गया। इस मौके पर जैन शिक्षण संघ के सचिव शांतिलाल बोकाडिया ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र दृढ़ निश्चय एवं मेहनत है। प्राचार्य डॉ हिमांशु मेहता ने स्किल डेवलपमेंट पर जोर देते हुए कहा कि आपको अपने स्किल बढ़ाने पर जोर देना चाहिए आपको सफलता अपने आप मिल जाएगी। एचसीएल के स्टेट हेड अरुण कुमार वर्मा ने विद्यार्थीयों को प्लेसमेंट हेतु आवश्यक न्यूनतम अहर्ताओं एवं आगे की प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए कंपनी के बारे में बताया। प्लेसमेंट सेल संयोजक एवं प्रभारी मो. यामीन ने बताया कि इस सेमिनार में कुल 88 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से बीसीए के 22 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ युधिष्ठिर शर्मा ने बताया कि आठ विद्यार्थियों ने पहले चरण को पार करते हुए द्वितीय चरण हेतु क्वालीफाई किया। इस अवसर पर कंप्यूटर विज्ञान संकाय के विनिश अरोड़ा एवं डॉ ऋषि माथुर उपस्थित रहे।

Edit