एनसीसी कैडेट्स ने किया श्रमदान

एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा आज मंगलवार को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा एवं ग्रुप मुख्यालय जोधपुर के आदेश अनुसार एनसीसी कैप्टन डॉ ललित परमार के सानिध्य में खुडाला स्थित मीठड़ी नदी को स्वच्छ करने हेतु श्रमदान किया। अभियान के तहत कैडेट्स ने नदी और आसपास बिखरे कचरे को एकत्र कर नष्ट किया। वहीं नदी में नहाने वालों और ग्रामीणों को नदी की उपयोगिता से अवगत कराते हुए नदी में किसी भी तरह का कचरा या अपशिष्ट नहीं फेंकने हेतु जागरूक किया। प्राचार्य डॉ हिमांशु मेहता ने एनसीसी कैडेट्स को अभियान हेतु रवाना करने से पूर्व जल संरक्षण एवं स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि दूषित जल में रहने से अनेकों जीव जंतु मृत्यु का शिकार बन जाते हैं। हम सभी शिक्षित समाज का अंग है हमें इस तरह की भूल नहीं करनी चाहिए। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ ललित परमार ने कहा कि यदि हम किसी स्थान को स्वच्छ नहीं कर सकते तो हमें वहां पर गंदगी भी फैलाने का अधिकार नहीं है। इस अभियान में 40 छात्र कैडेट्स एवं 10 छात्रा कैडेट्स ने भाग लिया।

Edit