दिवेर विजय स्मृति पर हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं समाज विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में “दिवेर विजय स्मृति” कार्यक्रम के अंतर्गत “महाराणा प्रताप के कृतित्व एवं व्यक्तित्व” विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ हिमांशु मेहता के सानिध्य में किया गया। डॉ मेहता ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराणा प्रताप स्वाभिमान, शौर्य तथा मानवता के विजय सूर्य थे , इसलिए हमें उनके आदर्शो का अनुसरण अपने जीवन में करना चाहिए। विषय विशेषज्ञ दलपत सिंह राजपुरोहित ने महाराणा प्रताप के शौर्य के प्रतीक दिवेर युद्ध एवं विजय के इतिहास को बताया एवं एक ओजस्वी कविता के द्वारा अपने शब्दों को विराम दिया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ मगन लाल ने बताया कि महाराणा प्रताप ने अपनी स्वाधीनता को अक्षुण्ण रखने के लिए ताउम्र संघर्ष किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नारायण लाल, द्वितीय स्थान राजपुरोहित मेघा एवं तृतीय स्थान हिमांगी त्रिवेदी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों की भूमिका डॉ एकता झा, डॉ ललित मोहन शर्मा एवं मोहम्मद शकूर ने निभाई। इस अवसर पर सहायक आचार्य दीपक गुप्ता एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य ओमप्रकाश जारोडिया द्वारा किया गया ।

Edit