जिला स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे एसपीयू महाविद्यालय ने मारी बाजी

एसपीयू जैन शिक्षण द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय मे दिव्य भारत युवा संघ (दिया) के तत्वाधान में जिला स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का गुरुवार को आयोजन किया गया। जिसमें फालना, सुमेरपुर और देसूरी महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया| एसपीयू महाविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व शांतिलाल एवं राजकुमारी देवासी बीए प्रथम वर्ष ने किया| जिसमें एसपीयू महाविद्यालय विजेता रहा और 18 नवंबर को कोटा में आयोजित होने वाली तृतीय चरण की परीक्षा में पाली जिले का नेतृत्व करेगा| दिया के प्रभारी ओमप्रकाश सिनवारिया ने परीक्षार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें द्वितीय चरण की परीक्षा की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया| इस अवसर पर प्राचार्य डॉ गौतम शर्मा ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए प्रेरित किया| इस परीक्षा का संचालन दिया के प्रभारी ओमप्रकाश सिनवारिया, हेमेंद्र सिंह, राकेश प्रजापत, कौशल गहलोत एवं महाविद्यालय के डॉ मगन लाल एवं दीपक गुप्ता द्वारा किया गया| इस अवसर पर डॉ चेनाराम एवं डॉ ललित मोहन का विशेष सहयोग रहा

Edit