एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय के करियर परामर्श समिति के तत्वाधान में विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों हेतु काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया, काउंसलिंग शिविर के प्रभारी डॉ ऋषि माथुर ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें अभी से ही कैरियर के प्रति सजग रहने को प्रेरित किया | काउंसलिंग समिति के सदस्य एवं काउंसलर मो.शकूर ने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में अवगत कराया गया| इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ ललित परमार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी स्टूडेंट के लिए उसका करियर ठीक वैसा ही होता है जैसे ‘प्यासे को पानी’, लेकिन अब यहां सवाल ये उठता है कि पानी शुद्ध या अशुद्ध, शुद्ध पानी यानी सही करियर के लिए एक करियर काउंसलर की ज़रूरत पड़ती है। जो कि स्टूडेंट की रूचि के आधार पर एक सही मार्गदर्शक के तौर पर सटीक करियर का चुनाव करने में मदद करता है। अंत में विज्ञान संकाय व्याख्याता डॉ अंशुल शर्मा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर संकाय सदस्य हनवंत सिंह एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे|