एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष में छात्र कल्याण समिति के तत्वाधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इस अवसर पर प्राचार्य डॉ गौतम शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवस गणित के क्षेत्र में रामानुजन के योगदान तथा मानवता के विकास एवं प्रगति के लिए गणित के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है |समिति प्रभारी पी भास्कर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चित्रा भाटी बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, करण कुमार बीसीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं माफिया बानो बीएससी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | निर्णायको की भूमिका डॉ अंशुल शर्मा एवं मो. शकूर ने निभाई| अंत में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ ऋषि माथुर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर समिति सदस्य मांगीलाल, नीलम वैष्णव, व्याख्याता माधवी श्रीमाली, छात्रसंघ पदाधिकारी खुशवंत सिंह, हनवंत सिंह एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे|