सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान एवं महाविद्यालय प्राचार्य के मार्गदर्शन में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें एकल, युगल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई, जिसमें एकल में 16 प्रतिभागी, युगल में 8 टीमें और समूह नृत्य प्रतियोगिता में 5 टीमों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया, इस अवसर पर प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया| संस्कृतिक परिषद प्रभारी दलपत सिंह ने बताया कि एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ममता चौधरी, द्वितीय स्थान पर किशन परमार और तृतीय स्थान पर हिना प्रजापत रही | युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम चित्रा कंवर, हिना चौहान, द्वितीय स्थान पर टीम पूजा कंवर, सुंदर कंवर एवं तृतीय स्थान पर टीम पूजा कुमारी, निकिता राठौड़ रही| वही समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम भूमिका गहलोत, भाविका परमार, पूजा सोलंकी, अमिषा मालवीय, भावना परमार, मोनिका मोबारसा, द्वितीय स्थान पर टीम योगिता बोराणा, सोनाक्षी परिहार, तैयबा हुसैन एवं तृतीय स्थान पर टीम ममता चौधरी, टीना कुमारी, सोनू राजपुरोहित रही| इस अवसर पर प्राचार्य डॉ गौतम शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों को सही मंच मिलता है, बल्कि उनके अंदर छुपी प्रतिभा में निखार भी आता है और उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के प्रोत्साहित किया| निर्णायको की भूमिका मो.यामीन, डॉ एकता झा, डॉ मनोज कुमार शर्मा एवं नीलम वैष्णव ने निभाई| सांस्कृतिक परिषद के चंद्रेश शर्मा, माधवी श्रीमाली एवं अपेक्षिता आशियां ने कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग किया| इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी व्याख्याता, कर्मचारी, छात्रसंघ अध्यक्ष खुशवंत सिंह, सचिव हनवंत सिंह, सह-सचिव भैराराम व विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं सिद्धार्थ मालवीय का विशेष सहयोग रहा|

Edit