Circulation and Raging Prevention Cell

काॅलेज में विद्यार्थियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं व शिकायतों के निराकरण के लिए परिवेदना सुनवाई केन्द्र संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विद्यार्थी अपनी समस्त प्रकार की शिकायतों एवं सुझावों को दर्ज करवा सकते हैं। रेगिंग से संबंधित शिकायतों पर काॅलेज प्रशासन द्वारा तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही की जाती है। इसके साथ ही काॅलेज में रेगिंग एवं अन्य प्रताड़नाओं से बचाने के लिए कठोर कदम उठाये जाते हैं तथा दोषी विद्यार्थियों के विरूद्ध सख्त निर्णय लेते हुए पुलिस कार्यवाही के साथ-साथ काॅलेज से निष्कासित भी किया जाता है। प्राचार्य-कक्ष के बाहर शिकायत एवं सुझाव पेटी स्थापित की गई है ताकि विद्यार्थीगण समस्याएँ लिखकर डाल सकते हैं।