- विगत कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने/सूचना-पट्ट पर प्रोविजनल प्रवेश की सूचना प्रसारित होने पर महाविद्यालय कार्यालय खिड़की नं. 1 से निर्धारित शुल्क अदा कर प्रवेश आवेदन-फार्म मय विवरणिका प्राप्त करें।
- पूर्ण भरे हुए आवेदन-फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर निर्धारित शुल्क की प्रथम किश्त जमा कराने हेतु महाविद्यालय कार्यालय खिड़की नं. 2 पर (मूल दस्तावेजों की दो सत्यापित प्रतिलिपि) संपर्क कर बैंक चालान प्राप्त कर लें। (बैंक चालान प्राप्त करते समय अपने स्वयं का नाम, पिता का नाम व कक्षा आदि जाँच लें।)
- आगामी प्रक्रिया उपरोक्त बिन्दु सं. 4 से 8 के अनुसार पूर्ण करें।
नोट – शुल्क की द्वितीय किश्त हेतु नवम्बर माह में महाविद्यालय कार्यालय खिड़की नं. 2 से बैंक चालान प्राप्त कर उक्त वर्णित बैंक में नकद जमा करावें तथा बैंक चालान की एक प्रति (प्रवेश-फार्म प्रति) महाविद्यालय कार्यालय खिड़की नं. 2 पर जमा करावें।